जिप अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और पूर्व विधायक मालचंद ने ली कांग्रेस की सदस्यता
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और दो बार विधायक रह चुके मालचंद ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। साल 2006-07 में दीपक पुरोला महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष बने थे। आज दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।
34 वर्षीय दीपक बिजल्वाण मूलरूप से पुरोला विधानसभा के पोरा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। दीपक बिजल्वाण के पिता द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण उत्तराखंड आंदोलनकारी और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक माल चंद भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस विधायक राजकुमार के भाजपा ज्वाइन करने से मालचंद नाखुश हैं। भाजपा को उत्तरकाशी में चुनाव से पहले यह बड़ा झटका है।
छात्र राजनीति से हुई शुरुआत
दीपक बिजल्वाण ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है। वर्ष 2006-07 में वे पुरोला महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष बने। वे एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं। दीपक बिजल्वाण ने पुरोला में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया था। वे साल 2008 में पुरोला से क्षेत्रपंचायत सदस्य चुने गए, जिसके बाद 2014 में पुरोला के रामा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए।
युवा वर्ग में है खासा प्रभाव
इसके बाद 2019 में पुरोला के हुडोली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य चुने गए और जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाजपा के प्रत्याशी चंदन पंवार को पटकनी दी। दीपक बिजल्वाण का युवा वर्ग में खासा प्रभाव है। दीपक बिजल्वाण यमुनोत्री विधानसभा में लगातार सक्रिय हैं, जिससे भाजपा और कांग्रेस के दावेदारों की भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि जिला पंचायत उत्तरकाशी में दीपक बिजल्वाण के तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। दीपक बिजल्वाण ग्रेजुएट हैं, उनकी पत्नी एलटी में शिक्षिका है और उनका एक बेटा और एक बेटी है।