शंखनाद INDIA/नई टिहरी/रोशन थपलियाल/

कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की 17वीं बैठक कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा कोरोना संबंधी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसका संकलन कर आगे की सुनवाई हेतु माननीय उच्च न्यायालय को प्रेषित किया जाएगा। बैठक में समिति द्वारा बाजार बंदी के दिन आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों (होटल, रेस्टोरेंट, फल सब्जी ,डेयरी, )को पूर्व की भांति खुला रखने में शिथिलता का सुझाव दिया। ताकि आमजन आवश्यक एवं दैनिक रूप से उपयोग में आने वाली वस्तुओं को खरीद कर उसका उपभोग कर सके। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि समिति द्वारा कोरोना को लेकर जो सुझव दिए गए है उसपर अमल किये जाने की आवश्यकता है। कहा कि कोरोना से बचाव के दृष्टिगत जनपद में जो भी कार्य किये जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कुम्भ 2021 के दृष्टिगत मुनिकीरेती क्षेत्र में स्वास्थ्य, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं कोरोना के प्रति जागरूकता को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी बैठक में रूपरेखा/प्लान सहित उपस्थित रहने को कहा गया है ताकि समिति कुम्भ के दौरान आवश्यक तैयारियों संबंधी रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेज सके। बैठक में समिति के सदस्य/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार ने कहा कि कुम्भ के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तीनों विंग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यो को संपादित किये जाने की आवश्यकता है साथ कि कोविड केअर सेंटर ऋषिलोक में अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर्स की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। समिति से सदस्य/अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जनपद में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे है जो कि सभी संबंधित अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं टीम भावना से कार्य करने का परिणाम है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि उनके द्वारा साप्ताहिक रूप से जो भी प्रगत्ति रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराई जा रही है उसमें आंकड़ो का स्पष्ट उल्लेख हो साथ ही विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं फोटोग्राफ को अनिवार्य रूप से संलग्न किये जाने की आवश्यकता है। ताकि सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय को जनपद की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा सके। बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, डॉ एमपी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूड़ी,, ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश, इ०ओ० प्रतिनिधि नगर पालिका/पंचायत गजा, टिहरी, मुनिकीरेती, देवप्रयाग के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।