शंखनाद INDIA/ देहरादून

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले में स्किल इंडिया पैवेलियन का डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्किल इंडिया के मेले में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से बातचीत की| इस मौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत समेत तमाम नेता वर्चुअली मौजूद रहे| मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्किल इंडिया के मेले में प्रतिभाग कर रहे युवाओं से बातचीत कर उन्हें कौशल विकास के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिला स्वयं सहायता समूहों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा| साथ ही कौशल विकास कार्यक्रम को आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल से जोड़ने की जरूरत पर भी बल दिया। सीएम ने कहा कि इस स्किल इंडिया पैवेलियन के द्वारा देश के युवाओं का कौशल विकास होगा और वह एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का एकजुट प्रयास हो कि स्किल इंडिया पैवेलियन देश के युवाओं को आने वाले भविष्य के अनुरूप कौशल का निर्माण करने में एक दिशा दे और हम सभी भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कुंभ मेले में केंद्र सरकार से बहुत महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। हमारे कुशल कार्यबल की ही लगन और मेहनत का फल है कि इस महाकुंभ का आयोजन ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी किया जा सका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि, उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग, पर्यटन विशेष तौर पर साहसिक पर्यटन और आईटी पर फोकस किया जा सकता है। इन क्षेत्रों में कौशल विकास के कार्यक्रम चलाए जाएं। इनकी मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा। प्रदेश में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों और इनमें भी महिला स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास से जोड़ें तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 में उत्तराखंड को अधिक लक्ष्य आवंटित किये जाने का अनुरोध किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें