शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी –टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है| जहां एक ओर पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो दूसरी ओर ममता बनर्जी अपने संबोधन के जरिए जनता को लुभाने में लगी है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल के खड़गपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उप्लब्धियां गिनाई साथ ही टीएमसी पर कई आरोप लगाए| उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि ममता दीदी ने बंगाल को बर्बाद करने का काम किया है| उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की जनता को आश्वश्त करता हूं कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा| पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में ममता सरकार ने हर वो काम किया जिससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में रूकावट पैदा हुई| उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण कई पुराने उद्योग भी बंद हो गए| उन्होंन कहा कि ममता सरकार ने बंगाल में केवल एक ही उद्योग को इजाज दी जो है माफिया उद्योग|
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन इनमें से लाखों घर अभी पूरे नहीं हुए हैं| उन्होंने कहा कि दीदी को लगता है कि अगर इन सब योजनाओं का पायदा लोगों तक पहुंचेगा तो इसमें मोदी का फायदा होगा जनता उन्हें आर्शीवाद देंगी| उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अगर दीदी से हिसाब मांगती है तो वो गुस्सा हो जाती हैं| राशन चोरी का जवाब मांगती है तो लोगों को जेल में डाल दिया जाता है| कोयला घोटालो पर सवाल करो तो पुलिस से डंडे पीटवाए जाते हैं| इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बीजेपी शासित राज्यों का भी जिक्र किया| पीएम मोदी ने कहा कि जहां जहां राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी हैं वहीं पार्टी जनता की सेवाओं में जुटी है| पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास के नारे पर जमकर काम कर रही है|