शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-टीएमसी आमने सामने नजर आ रही है| दोनों पार्टियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए हर जोड़ कोशिश में लगी है| जहां एक ओर पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की विफलताओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है| आज अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम ममता बनर्जी  ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की| ममता बनर्जी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ मिलकर मार्च निकाला और महिलाओँ की सुरक्षाओं को लेकर सरकार से कई सवाल किए|

इससे पहले रविवार को भी ममता बनर्जी ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार को घेरा और पैट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में रैली निकाली| इस रैली में ममता बनर्जी के साथ सैकड़ों महिलाओं का हुजूम मौजूद था| वहीं पीएम मोदी ने भी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से ममता सरकार को घेरने की कोशिश की| पीएम मोदी ने दीदी पर जनता के विश्वास को तोड़ने का आरोप लगाया|