शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही बीजेपी और टीएमसी आमने सामने हैं| चुनावों को लेकर दोनों पार्टियों ने प्रचार प्रसार को लेकर कमर कस ली है| वहीं आज का दिन दोनों पार्टियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है| जहां एक ओर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदू अधिकारी भी इस सीट से रोड शो करेंगे|
ममता बनर्जी ने आज हल्दिया में नामांकन दाखिल कर दिया है| हल्दिया में नामांकन भरने से पहले सीएम ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली साथ ही शिव मंदिर के दर्शन भी किए| इस दौरान उनकी पदयात्रा में भारी भीड़ मौजूद रही| नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मैंने हमेश नंदीग्राम आंदोलन के लिए साथ दिया| उन्होंने कहा कि मेरा अरमान था कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ू। ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम वह जगह हैं, जहां से आंदोलन शुरू हुआ| 11 मार्च को महाशिवरात्रि की पूजा के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगी|