शंखनाद INDIA / अल्मोड़ा : उत्तराखंड के लिए एक बहुत ही शानदार खबरे सामने आ रही हैं। जिसमे लगभग उत्तराखंड के वासियो को धोनी ने काफी ज्यादा तारीफ की हैं। बता दे, उन्होंने अपने गृह नगर रांची में सुजाता चौक के पास एक आउटलेट खोला है, और जानते हैं इस आउटलेट का नाम क्या है। इस आउटलेट को धोनी ने ‘ईजा फार्म’ नाम दिया है। जिसमें धोनी के फार्महाउस में उगने वाले जैविक फल-सब्जियों और दूध की ब्रिकी की जाती है। बेहतर गुणवत्ता और कम रेट होने के चलते यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। ईजा फार्म की सबसे खास बात इसके नाम में है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मां को ईजा कहकर बुलाया जाता है। ऐसे में धोनी ने आउटलेट को ईजा का नाम देकर देवभूमि के लिए अपना प्यार जताया है।
जानकारी के लिए आपको बता दे, महेंद्र सिंह धोनी का पैतृक निवास उत्तराखंड है। कई लोगों को उनसे शिकायत भी रहती है कि वो उत्तराखंड से अपने कनेक्शन की बात नहीं करते, लेकिन अपने फार्म को ईजा फार्म नाम देकर उन्होंने साबित कर दिया कि उत्तराखंड से उनका गहरा जुड़ाव है।