शंखनाद. INDIA देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम को परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर की गईं व्यवस्था परखी। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसभा के दौरान पीएम हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इस संबंध में भी आवश्यक व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार आदि उपस्थित थे।

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सर्वे चौक में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर राहगीरों व स्थानीय निवासियों को निमंत्रण पत्र बांटे गए। साथ ही स्वागतम, वेलकम, थैंक यू पीएम, एक बार फिर भाजपा सरकार के नारे लगाते हुए नारंगी-हरे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। प्रदेश सोशल मीडिया आइटी सेल प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा पूनम शर्मा ने बताया कि करनपुर मंडल अध्यक्ष रानी सैनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सुमन चंदेल, अरुणा, नीलम, रश्मि, इंदु उपस्थित रहीं।