शंखनाद INDIA / देहरादून : राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर छात्र और उत्कृष्ट देने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों को दिए जाने वाले शैलेश मटियानी पुरस्कारों की घोषणा अभी पेंडिंग है। यानि इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षक सम्मानित होंगे या नहीं अभी तय नहीं हो सका है।

बता दे, पंडित दीनदयाल उत्कृष्टता पुरस्कार के तहत राज्य स्थापना दिवस पर तीन-तीन हाई स्कूल और इंटर कालेजों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्रों को भी राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। स्कूलों में जीजीआईसी, संघीपुर, हरिद्वार, आईपी इंटर कॉलेज, लक्सर, केएमएसबी चौकरी, पिथौरागढ़, हाई स्कूल में ग्लोरियल हाई स्कूल डीडीहाट, पिथौरागढ़, एनएमवीआईसी, बीपुरम, टिहरी, जीनियस पब्लिक स्कूल, पुरोला, उत्तरकाशी शामिल हैं। सम्मानित किए जाने वाले 12 वीं के टॉपर छात्रों में अभिषेक सेमवाल, सिमरन नेगी, आदर्श भटट, रोहित कुमार गुप्ता, हिमांशु रतूड़ी और संदीप कौर। 10 वीं की टॉपर छात्रों में शिवी त्यागी, हिमांशु राणा, होशियार सिंह, वंश, भरत सिंह, अनुष्का अग्रवाल, आलोक भंडारी, गरिमा, जयश्री, लक्ष्मी खरायत के नाम शामिल हैं।

उक्त सभी छात्र/छात्राओं को राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल कराने हेतु स्कूलों को निर्देशित किया गया है। दूसरी ओर, राज्य स्थापना दिवस पर शिक्षकों को दिए जाने वाले शैलेश मटियानी पुरस्कारों की अभी तक घोषणा नहीं हो सकी है। शिक्षकों के चयन से लेकर जांच पड़ताल का काम समय से पूरा हो जाने के बावजूद समय से पुरस्कारों की घोषणा न होने को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। शिक्षकों का सम्मान का ये मामला किस स्तर पर पेंडिंग है और क्यों इसके लिए सवाल उठ रहे हैं?