DGP BS Sidhu News : पूर्व डीजीपी बी एस सिद्धू के विरुद्ध वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के मामले के गरमाने के बाद , बीएस सिद्धू पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए । उन्होंने बताया कि यह मामले पहले से कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में शासन को गुमराह कर के इस केस में दोबारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।

बता दें मसूरी प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह की तहरीर पर बी एस सिद्धू के खिलाफ थाना राजपुर में FIR दर्ज करवाई गई है । जो राजपुर क्षेत्र के विरगिरी वली में अवैध तरीके से पेड़ काटने और जमीन कब्जाने के मामले से संबंधित है ।अब पूर्व डीजीपी बी एस सिद्धू इस FIR को अपने खिलाफ की जा रही किसी साजिश का नाम दे रहे हैं , उन्होंने बताया की यह पूरा मामला 10 सालों से कोर्ट में विचाराधीन है जिसे अवगत करवाते हुए शासन को उनके द्वारा पत्र भी लिखा जा चुका है