शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,देहरादून,हरिद्वार।  धीरे-धीरे देहरादून में डेंगू के मरीज़ दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 101 पहुंच गई है। सभी की स्थिति ठीक बताई गई है। उत्तराखंड में 27 अक्तूबर तक डेंगू के कुल 370 मरीज सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक हरिद्वार के लंढौरा के जैनपुर झंझेड़ी गांव का रहने वाला था।

बीते बुद्धवार को डेंगू मरीजों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। महिलाएं इंदर बाबा मार्ग, शिमला बाईपास व माजरा की रहने वाली हैं। तीनों महिलाएं अपने घरों पर हैं। तीन पुरुष मरीज नकरौंदा, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और हर्रावाला के रहने वाले हैं। इनमें जौलीग्रांट निवासी मरीज कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी दो अपने घर पर हैं।

जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें डेंगू प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा का पता लगाने, उन्हें नष्ट करने और मच्छर को मारने के लिए फॉगिंग कर रही हैं।