Dengue Alert : राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है तो दूसरी तरफ डेंगू के बढ़ते मामलों ने जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमे की चिंताओं को बढ़ाने का किया है बढ़ते मामलों को लेकर प्रभारी स्वास्थ्य सचिव से लेकर देहरादून के डीएम लगातार विभागीय बैठक कर रहे हैं लेकिन बैठे के सिर्फ बैठकों में ही सिमट कर रह गई है वहीं जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है .
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल जो मामले डेंगू के थे उनसे इस बार मामला ज्यादा सामने आ रहे हैं हालांकि क्षेत्र में लगातार फॉकिंग की जा रही है जिसमें कि आशावर्कश क्षेत्र में आम जनता को जन जागरूक करने का भी काम कर रही है। आपको बतादे कि डेंगू बरसात बंद होने के बाद ज्यादा फैलने काम करता है। आपको यह भी बातादे कि डेंगू के मामलों में 15 अक्टूबर के बाद कमी आने लगती है।