नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के वजीरपुर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी अवैध नकदी की आवाजाही को लेकर मिले खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। रेड के दौरान पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों से भरे कई बैग जब्त किए गए हैं, जिन्हें नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद अमान्य घोषित किया जा चुका था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर क्षेत्र में एक ठिकाने पर भारी मात्रा में अवैध नकदी जमा की गई है और उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके में दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके से पुराने नोटों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ, जो कई बैगों में भरा हुआ था। प्रारंभिक आकलन में बरामद नकदी की रकम करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के समय करेंसी से भरे बैग के साथ कई लोग मौजूद थे। पुलिस ने मौके से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही नकदी की ढुलाई में इस्तेमाल किए जा रहे दो वाहनों को भी जब्त किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में अमान्य नोट कहां से आए और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच का मुख्य फोकस नकदी के स्रोत, इसके संभावित उपयोग और इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करना है। अधिकारी ने कहा कि मामले में सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य एजेंसियों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
