Delhi News: भगत सिंह के नाम से खुलेगा स्कूल
दिल्ली में भगत सिंह के नाम से एक स्कूल खोला जाएगा जिसकी घोषणा सीएम केजरीवाल ने कर दी है. इस स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. जिसमें बच्चों को फौज की ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं इसमें बच्चों को हर सुविधा निशुल्क दी जाएगी.ताकि बच्चे एनडीए नेवी और एयरफोर्स में जा सके.
Delhi News: स्कूल में होगी फ्री ट्रेनिंग
2021 दिसंबर में दिल्ली की कैबिनेट सरकार ने फैसला लिया था कि कैसा स्कूल बनाएंगे जिसमें कई बच्चों को फौज की फ्री में ट्रेनिंग दी जा सके. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि स्कूल में सब चीज फ्री होगा जिस चीज की जरूरत होती है. 9वीं और 11वीं में एडमिशन ले सकेंगे. दोनों कक्षाओं के लिए 100-100 सीटें होंगी.
Delhi News
यह भी पढ़े: यह हो सकते हैं कैबिनेट मंत्री….
Delhi News: स्कूल में 200 सीटें
उन्होंने कहा, इस साल से इसकी क्लास शुरू होंगी. केवल 200 सीटों के लिए, 18000 आवेदन आ चुके हैं. 27 मार्च को नवी क्लास में दाखिले के लिए और 28 मार्च को.मार्च को 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए टेस्ट होंगे. यह पहले चरण का टेस्ट होगा .