शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

1 मई से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है| अरविंद केजरीवाल ने 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण को लेकर कहा है कि अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है ऐसे में 18 से 44 साल के उम्र के लोग एक मई से वैक्सीनेशन के लिए लाइन न लगाएं| अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से वैक्सीन लगाने को लेकर जल्दबाजी न करने की अपील की है, क्योंकि वैक्सीन लगाने की भगदड़ में कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ सकता है|

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है| सबसे पहले मेरा निवेदन है कि कल आप लोग सेंटर्स पर लाइन में ना लगाएं| कहीं इसकी वजह से कानून व्यवस्था ना गड़बड़ा जाए| कहीं  ऐसा ना हो कि सोशल डिस्टेंशिंग खराब हो जाए| एक या दो दिन में जैसे ही वो वैक्सीन आ जाती है हम अच्छे से मीडिया में घोषणा करके बता देंगे| आपको पता चल जाएगा, उसके बाद जिसकी अपॉइटमेंट होगा वो आए| सबको वैक्सीन लगवाएंगे, घबराने की और जल्दबाजी की जरूरत नहीं हैं|

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल से 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों का टीकाकरण होना है| इसका अच्छा रेस्पॉन्स मिला है| हमें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है, हम कंपनी के संपर्क में है| हमें उम्मीद है कि कल या परसों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी| उन्होंने हमें भरोसा दिया है| हमारे पास पहले तीन लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज़ आ रही है, कल या परसों तक पहुंच जाएगी| मुख्यमंत्री ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से दोनों कंपनियों के पास 67-67 लाक डोज़ के ऑर्डर दिए हैं| दोनों कंपनियां अगले तीन महीने में यह वैक्सीन देंगी| हम दिल्ली वालों को फ्री वैक्सीन लगवाएंगे| तीन महीने में दिल्ली वालों को वैक्सीन लगवाएंगे|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें