शंखनाद. INDIA देहरादून। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बड़ी घोषणा करते हुए छह लेन रोड के इस एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है और 2095 करोड़ रुपए राशि को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि सहारनपुर देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर से होकर बनने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर जल्द ही काम शुरू होगा और केंद्र सरकार ने इसके लिए 2095 करोड रुपए की राशि मंजूर कर दी है। कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली और देहरादून को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की शुरुआत हो जाएगी। क्या आप जानते हैं कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी 3 घंटे तक कम हो जाएगी और महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचा जा सकेगा।