देहरादून : बीते दिनों देहरादून में एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जो कि डोईवाला से देहरादून आ रहा था। जानकारी मिली कि सिपाही की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हो गया था और कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आसपास खड़े लोग और चीता पुलिस के कर्मी घायल की वीडियो बना रहे हैं जिस पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बड़ा एक्शन लिया है।
बता दें कि डीआईजी और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जीता पुलिस के सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।साथ ही पीआरडी जवान को मूल तैनाती पीआरडी निदेशालय में वापस भेज दिया गया
बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी का नाम राकेश राठौर है जो कि पुलिस लाइन में तैनात थे। वह छुट्टी पर चल रहे थे और डोईवाला से देहरादून आ रहे थे। इस बीच हर्रावाला में उनकी बाइक की डिवाइडर से टक्कर हो गई और वह घायल हो गए। चित्र पुलिस की गर्मी ने इतनी जहमत नहीं उठाई कि घायल को तुरंत अस्पताल ले जाए। वही वहां मौजूद लोग उनकी वीडियो बनाते रहे। इस वीडियो में चीता पुलिस का कर्मी यह भी कहते हुए नजर आ रहा है कि उठ जा उठ जा। हालांकि बाद में उन्हें कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
अगर समय रहते घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। एक परिवार बेसहारा होने से बच जाता। एक पत्नी विधवा होने से बचाती और उसके बच्चे बेसहारा होने से बच जाते।