कैडेट्स की अभी तक फाइनल सूची जारी नहीं हुई है। फाइनल सूची के अनुसार कैडेट की संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है। आईएमए (Indian Military Academy) के बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना सुबह और शाम को रैतिक अभ्यास की तैयारी कर रहे हैं।
10 दिसंबर (10 December) को भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट (344 ‘Gentleman Cadet’) पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना (314 Indian Military) का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट ( 30 Foreign Cadet) हैं। आईएमए में आगामी पासिंग आउट परेड को लेकर रैतिक पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। पीओपी (POP) में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट्स (‘Gentleman Cadet’) की अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। किस राज्य के कितने कैडेट्स इस बार पास आउट होंगे इसकी सूची जल्द ही परेड से कुछ दिन पहले आईएमए (IMA) द्वारा जारी की जाएगी। आईएमए (IMA) 1 अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े…
Dehradun: ‘बिना लाइसेंस के कैसे दूं वाहन’, रिटायर्ड फौजी की अपील पर उत्तराखंड पुलिस ने जारी किए निर्देश
अभी तक 64,145 जैंटलमैन कैडेट अकादमी (64,145 Gentleman Cadet Academy) से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इधर, दो दिसंबर (2 December) को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर (7 December) को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी (commandant award ceremony) आयोजित होगी। आठ दिसंबर (8 December) की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड (Passing out Parade) से एक दिन पहले यानि नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो (Multi Activity Display Show) आयोजित किया जाएगा।