प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा- 2023’ (Pariksha Pe Charcha-2023) कार्यक्रम में देश के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों से संवाद किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के (Pariksha Pe Charcha-2023) ‘परीक्षा पर चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha-2023) के छठवें संस्कंरण में प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन, कार्य दक्षता बढ़ाने, जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए गुरू मंत्र दिये। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है।
मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज (Pariksha Pe Charcha-2023) में स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा दी कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूरे मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी। इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, इसके लिए तनाव लेने के बजाय, उन चुनौतियों को पार पाने के प्रयास करने चाहिए। यदि हमने जीवन में तनाव मुक्ति और समय प्रबंधन करना सीख लिया, तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।