शंखनाद INDIA/देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है| राज्य में कोरोना के कारण अभीतक कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है| राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन कोरोना का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब इसके आगे सरकार को कोई प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं| सरकार कोरोना से बचाव के लिए लगातार राज्य में नियमों को कड़ा बना रही है साथ ही नाइट कर्फ्यू जैसी कई पाबंदियां लगाई गई है| सरकार को उम्मीद है कि इन प्रयासों को माध्य में शायद राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा लेकिन जिस तरह से रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं वह वाकई बेहद चिंताजनक हैं|

राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण दो दिन का कर्फ्यू भी लगाया है| देहरादून में शनिवार और रविवार दो दिन का कर्फ्यू लगाया गया है जबकि पूरे प्रदेश में रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है| कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर देहरादून में देखने को मिल रहा है जिस कारण सरकार ने यहां दो दिन कर्फ्यू का ऐलान किया है| लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी को बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं| देहरादून में कर्फ्यू के दौरान भी कई लापरवाह लोग सरकार की इस गाइडलाइन का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं और लॉकडाउन के बावजूद भी सड़कों पर निकल रहे हैं| लोगों पर सरकार की गाइडलाइन का कोई असर  नहीं दिख रहा है| हालांकि सड़कों पर पुलिस जरूर खड़ी है लेकिन कुछ लोग इस तरह सेस बेखौफ नजर आ रहे हैं जिन्हें शायद पुलिस का भी खौफ नहीं है|

पुलिस सड़कों पर रहकर लगातार लोगों से घरों पर रहने की अपील कर रही है लेकिन  लोग बिल्कुल नहीं मान रहे हैं| आज देहरादून में कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के चालान काटे| साथ ही लोगों को घरों पर रहने की सख्त हिदायत दी| पुलिस-प्रशासन ने चेतावनी दी कि बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते से देहरादून में शनिवार और रविवार का कर्फ्यू लगाया है बल्कि पूरे राज्य में रविवार को कर्फ्यू लगाया गया है| इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी गई है| इसके अलावा अगर कोई बेवजह घर से बाहर निकल रहा है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है| कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार नें अब बाजारों में दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव किया है| अब बाजारों को सिर्फ 2 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है इसके अलावा अब राज्य में शादियों में भी भीड़ को कम रखने के लिए कहा गया है| इसके लिए सरकार ने अब शादी समारोह के लिए सिर्फ 50 लोगों को अनुमति दी है|