Dehradun Breaking : जिला विधिक प्राधिकरण के तहत राजधानी देहरादून में आगामी 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। जिसके तहत कंपाउंडिंग प्रकृति के तमाम मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज हर्ष यादव ने बताया कि इससे पहले 13 अगस्त को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई थी। जिसमें 1943 मामलों का निस्तारण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत तमाम मामलों का आपसी सहमति के तहत निराकरण और निस्तारण किया जाता है। इसके लिए पक्षकारों को नोटिस जारी किया जाता है और लोक अदालत में जो लोग आपस में बातचीत के आधार पर समझौता करना चाहते हैं उसके लिए समय नियत किया जाता है और उनको बुलाया जाता। उन्होंने बताया कि देहरादून में स्थित जितने भी लॉ कॉलेज हैं उनमें से हर कॉलेज से 10 से 15 स्टूडेंट्स को यहां पर बुलाया जाएगा और उनको लोक अदालत की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी जाएगी। कंपाउंडिंग प्रकृति के जो फौजदारी या अन्य मामले हैं उन सभी का आपसी सहमति और आपसी सामंजस्य के साथ निस्तारण किया जाता है।उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी लोग ऐसे मामलों का निस्तारण करवाएं ताकि भविष्य में उनके समय और पैसे की बचत हो सके।