शंखनाद INDIA/ देहरादून

कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है| कोरोना संक्रमण के कारण आज हर कोई देश में परेशान और बेबस नजर आ रहा है| कई लोगों ने कोरोना की इस लड़ाई में अपनी जान गंवाई है| हर रोज कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं| उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना के कारण इन दिनों हर कोई परेशान है| यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है, जिससे लोगों में अब दहशत का माहौल बनने लगा है| लेकिन इस बीच देहरादून के दून अस्पताल से एक सुकुन देने वाली खबर सामने आई है| दरअसल, दून अस्पताल में एक सात महीने के बच्चे  ने कोरोना की जंग को जीता है, जो वाकई इस समय कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद जगाने वाली खबर है |

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हल्द्वानी में रहने वाला एक परिवार 18 अप्रैल को बच्चे को लेकर दून अस्पताल पहुंचा था| बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद दून अस्पताल ने बच्चे को बाल रोग विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में भेजा और बच्चे का ईलाज जारी रहा| बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी शरीर में नमक की कमी होने की वजह से भी बच्चे को दौरे पड़ रहे थे। एक्स-रे में निमोनिया भी दिखाई दिया।

बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए बाल रोग विभाग की टीम ने आनन-फानन में उसे वेंटिलेटर पर रखा। करीब तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद बच्चे की हालत में कुछ सुधार दिखाई दिया| इसके बाद बच्चे को वेंटिलेटर से निकालकर आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया| बच्चे ने करीब 12 दिन तक कोरोना की इस लड़ाई को लड़ा और आखिर में बच्चे ने कोरोना को मात दे दी|अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है| बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के अन्य स्टाफ का आभार जताया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें