शंखनाद INDIA/नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत अब जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है। बीते कुछ दिनों से हर दिन 15 हजार के आसपास ही नए केस आ रहे हैं और एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों के दौरान महज 14146 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं सबसे अधिक राहत की बात है कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख के नीचे आ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के जहां नए केस 14146 मिले वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 199788 रही। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी से 144 लोगों की मौतें हो गईं। फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 195846 है।

अगर कुल आंकड़ों पर गौर करें तो देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,40,67,719 है और अब तक 3,34,19,749 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 4,52,124 पहुंच गई है।

भारत में कल कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आए थे, वहीं 166 मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह से देखा जाए तो कल की तुलना में भारत के लिए बड़ी राहत है। क्योंकि नए केस और एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी गिरावट है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें