शंखनाद INDIA/ देहरादून : क्या आपने कभी सोचा है कि पानी पीने की छत की टंकी में कभी लाश मिल सकती है….कुछ ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आ रहा है…जहाँ एक घर की छत में टंकी पर एक व्यक्ति की लाश निकली है। बताया जा रहा है वह लाश नोकर की है जो घर पर ही काम करता था। वही अब इस मामले की जांच हो रही है। यदि कोई भी अपडेट इस न्यूज़ की शंखनाद न्यूज़ की मिलती है, तो वह आप तक उस न्यूज़ को पहुचाएगा…. वही लाश की जानकारी तब मिली जब टैंक से निकलने वाले पानी से बदबू आने पर टैंक को खोला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू हो गई है।

पूरी घटना का संपूर्ण विवरण ….

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून के मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स की लाश मिली है। घटना की जानकारी स्थानीय लोग द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान घर के मालिक दिनेश आनंद ने अपने घरेलू नौकर 54 वर्षीय गोपी ताती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की है। गोपी दिनेश आनंद के पास पिछले 15 सालों से काम कर रहा था। दिनेश आनंद ने बताया कि पिछले 3,4 दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। दिनेश ने सोचा कि वह अपने घर चला गया है। क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले कई बार बिना बताए जा चुका था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक गोपी ने शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मृतक की शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।