आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से मसूरी विंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) के अंतर्गत साइकिल रैली (Cycle Rally) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में सड़क, हवाई (Airport) और रेल कनेक्टिविटी (Rail Connectivity) का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) विकसित किए जा रहे हैं।