शंखनाद INDIA/ देहरादून

आज से नवरात्रों की शुरूवात हो चुकी है| नवरात्री के मौके पर आज देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है| कोरोना महामारी के बावजूद भी आस्था से भरपूर भक्त मां के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं| नवरात्रि के पहले दिन आज मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ देखने को मिली| उत्तराखंड के मंदिरों में भी आज सुबह से लाखों भक्तों का तांता लगा रहा| लंबी लंबी कतारों में खड़े रहकर भक्तों ने अपनी बारी का इंतजार किया और मां के दर्शन कर जल चढ़ाया|   हरिद्वार में भी लाखों श्रद्धालुओं ने आज नवरात्री के मौके पर हरकी पैड़ी पर स्नान किया। कुंभ क्षेत्र के आस-पास के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई।

चंपावत के पूर्णागिरी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सुबह दस बजे तक ही करीब पांच हजार श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए पहुंच चुके थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव के नियम भी तार-तार हो गए। लोग मां के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन करते नजर नहीं आए|

पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते लोग नवरात्री को धूमधाम से नहीं मना सके थे| लोगों ने घरों में रहकर ही मां की पूजा की थी| मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही मां की पूजा कर सकते थे| ऐसे में इस बार भक्त मां के दर्शन के लिए काफी उत्सुक थे| सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लाइन लगना शुरी हो गया था| हालांकि इस दौरान कई जगहों पर लोग कोरोना के नियमों का पालन करते नजर आए और कई जगहों पर कोरोना के नियमों को लेकर लोगों में लापरवाही नजर आई|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें