uttarakhand news

खटीमा :  खटीमा में देवहा नदी में नहा रही भैंस को निकालने के गए किशोर को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है. वहीं बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां रो रोकर एक ही बात कह रही है कि मगमच्छ के पेट से मेरे लाल को निकाल कर लाओ। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बच्चे की पानी में तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला. ग्रामीणों ने हंगामा किया और कहा कि मगरमच्छ ने किशोर को निगल लिया है। काफी नोकझोंक के बाद वन विभाग व ग्रामीणों ने मगरच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया है। मगरमच्छ का एक्स-रे का एक्सरे किया गया लेकिन कुछ नहीं पता चला।

uttarakhand news

मिली जानकारी के अनुसार खटीमा के सुनपहर मेहरबान नगर निवासी 11 साल का वीर सिंह पुत्र स्व.शोभा प्रसाद रविवार की देर शाम अपने साथियों के साथ भैंस चराने देवहा नदी के करीब गया था।  इसी दौरान उसकी भैंस नदी में पहुंच गई। जिसको बाहर निकालने के लिए वीर सिंह नदी में कूदा लेकिन तभी मगरमच्छ ने उसे अपने चबड़े में दबोच लिया और नदी में खींचकर ले गया. बच्चा जोर से चीखा चिल्लाया तो मौके पर मौजूद उसके साथ और गांव वाले नदी के पास पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
uttarakhand news
घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया। जिसे एक्स रे के लिए अस्पताल भेजा गया है लेकिन कुछ नहीं दिखा।वहीं ग्रामीणों में रोष है जिसके बाद एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी भी दलबल के साथ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। रेंजर मनराल ने बताया कि मगरमच्छ का एक्सरे कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें