Crime : राजस्थान के अलवर के तिजारा में 20 रुपये के लिए एक छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस समय वारदात को अंजाम दिया उस समय वह नशे में था लेकिन नशा उतरने के बाद उसे अपने किए पर पछतावा हुआ तो उसने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया और बोला सॉरी ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात एक सप्ताह पहले हुई थी। हत्या के शिकार हुए युवक का नाम बुद्धन था। वह शाहबाद का रहने वाला था, उसके परिजनों ने बताया कि बुद्धन बीते 19 दिसंबर को घर पर मटन लेकर आया था। उसने घर आकर छोटे भाई जगदीश को उसे पकाने के लिए कहा। इस बात पर जगदीश नाराज हो गया और उसने बड़े भाई से बहस शुरू कर दी।

Crime : शराब के नशे में था जगदीश

उस समय जगदीश शराब के नशे में था। उसने भाई से शराब के लिए 20 रुपये मांगे. इस पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। बीच-बचाव करने के लिए उनकी मां आई लेकिन उसे धक्का मार दिया। आखिर में जगदीश घर के अंदर गया और मटन काटने वाला बड़ा चाकू लेकर आया, उसने बाहर आते ही बुद्धन के पेट में चाकू से तीन बार वार किए। चाकू बहुत बड़ा था, लिहाजा बुद्धन की आंतें बाहर आ गई। यह देखकर जगदीश वहां से फरार हो गया। बुद्धन को परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जगदीश फरार तो हो गया लेकिन बाद में उसे भाई की मौत का अफसोस हुआ। इस पर वह सोमवार को पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या के आरोपी जगदीश ने कहा उसे भाई की मौत पर अफसोस है।

Crime : 20 रुपये को लेकर बड़े भाई से विवाद

जगदीश ने बताया की शराब के लिए 20 रुपये मांगने की बात को लेकर बड़े भाई बुद्धन से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बुद्धन ने उसके सिर में डंडा मार दिया था। इस पर आवेश में आकर उसने भाई पर चाकू चला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी जगदीश ने कहा उसे अपने भाई की मौत पर बेहद अफसोस है। अगर ऐसा ना होता तो वह पुलिस के सामने सरेंडर क्यों करता? जगदीश के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया गया। Also Read : NEWS : महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें