शंखनाद INDIA/ दिल्ली।एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेजों में नामांकन के लिए जल्द ही काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नीट यूजी- 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सफल छात्र नेशनल कोटा व स्टेट कोटा दोनों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे। नीट में लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। नीट-2020 की तुलना में नीट-2021 में 17 हजार 342 अधिक परीक्षार्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। वर्ष 2021 में 16 लाख 14 हजार 777 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा में 15 लाख 44 हजार 275 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, बिहार से करीब 75 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं।