शंखनाद INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः  पिथौरागढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। शनिवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। पहले चरण में 4150 स्वास्थ्य कर्मियों के सापेक्ष 2304 कर्मियों के लिए वैक्सीन भेजी गई है। वैक्सीन पहुंचने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि शुक्रवार की प्रातः वैक्सीन लेने के लिए जिला मुख्यालय से अल्मोड़ा को सुरक्षा कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना किया गया। टीम देर सांय वैक्सीन लेकर पिथौरागढ़ पहुंची। यहां टीम का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सीएमओ की देखरेख में वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के साथ जिला चिकित्सालय स्थित कोल्डचैन प्वाइंट में रखा गया।

सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि पहले चरण में कोविशील्ड वैक्सीन जिले के सरकारी व निजी अस्पताल में कार्यरत 4150 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जानी है। फिलहाल अभी 2304 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वैक्सीन भेजी गई है। शनिवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन जिले के समस्त 26 टीकाकरण केंद्रों में टीका लगाया जाएगा। डॉ. पंत ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के हैल्थ वर्कस के लिए भी पहुंच चुकी है।

द्वितीय चरण में पुलिस, राजस्व विभाग आदि फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कल शनिवार को प्रातः दस बजे से टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।