शंखनाद INDIA/ देहरादून

पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के कारण आइसोलेशन में रह रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है| सीएम तीरथ सिंह रावत 14 दिन पहले सीएम रावत कोरोना संक्रमित पाए गए थे| 22 मार्च को उन्हें कोरोना हुआ था| जिसके बाद डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था| वहीं अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है| सीएम अब जल्द ही वापस अपने कामकाज पर लौट सकते हैं|

सीएम ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी है| सीएम ने ट्वीट किया कि  बीते 48 घंटों में दो बार मेरी कोरोन जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है|  मैं ईश्वर का और मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले प्रदेशवासियों, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से आभारी हूँ। बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी में भी हाल ही में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद वो भी आइसोलेशन में हैं|