शंखनाद_INDIA/उत्तराखंड: आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉजिटिव या कोविड संदिग्ध वोटरों को घर से वोट देने की सुविधा देने के फैसला लिया है। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। पहली बार विधानसभा चुनाव में यह सुविधा दी जाएगी।

बता दे अभी तक सिर्फ पुलिसकर्मी, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और सेना के अधिकारी व सिपाही ही पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल करते रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस बार आमजनता की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए इस प्रकार का निर्णय लिया है, और पहली बार यह सुविधा बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड पॉजिटिव के लिए शुरू होने जा रही है।

चुनाव आयोग के मुताबिक पात्र मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने के लिए सबसे पहले फॉर्म 12-डी भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद चुनाव विभाग ऐसे आवेदकों का सत्यापन करेगा। सत्यापन के बाद विभाग द्वारा उन्हें डाक मतपत्र घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे जिसे वह भरकर जमा कर सकता है। कुछ लोग चाहे तो वोटिंगबूथ पर जाकर भी मतदान कर सकते है।

बता दे की आगर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग अगर चाहेंगे तो अपने घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच खबर है कि चुनाव आयोग जनवरी के पहले सप्ताह में ही उत्तराखंड चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर सकता है। राज्य में फरवरी में चुनाव होंगे और उसके बाद 15 मार्च से पहले नतीजे आ जाएंगे। क्योंकि उत्तराखंड में सरकार का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म होने जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें