शंखनाद INDIA/ देहरादून
प्रदेश में देश के 12 राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद ही पर्यटकों को एंट्री मिल पाएगी। इस दौरान पर्यटकों के रैंडम कोरोना जांच भी की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा राज्य की सीमाओं में कोरोना जांच में तेजी लाए जाने के निर्णय से पर्यटन व्यवसायी परेशान हैं। होटलों में अप्रैल के लिए तीस फीसदी बुकिंग निरस्त हो गई है। अप्रैल में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने सहित अनेक छुट्टियों के कारण पर्यटन व्यवसायी बहुत आशान्वित थे। तमाम होटल इस दौरान एडवांस में ही फुल हो गए थे। वर्तमान में भी हर सप्ताहांत में यहां भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिससे उनमें सीजन को लेकर उत्साह था।
बीते वर्ष जैसे-तैसे कर्ज लेकर लोगों ने काम चलाया अगर इस वर्ष भी व्यवसाय नहीं चल पाया तो आधे से ज्यादा कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। उनका कहना है, कि इस समय होटल व पर्यटन उद्योग गंभीर संकट में है। व्यवसायियों का मानना है कि सरकार बॉर्डर में चेकिंग बढ़ा दे और संक्रमित पाए जाने पर प्रवेश न दे लेकिन 72 घंटे की रिपोर्ट लाने की अपनी सलाह हटाए।