शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं| लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है| सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है| लेकिन कोरोना पर काबू नहीं पाया जा रहा है| सरकार ने कोरोना को लेकर कई पाबंदियां और कड़े नियम बनाए हैं जिसका हर एक व्यक्ति को पालन करना होगा| लेकिन अभी भी लोग कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं| सरकार द्वारा बार बार यह बात दोहराई जा रही है कि लोग कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करें| मास्क, सेनिटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें| साथ ही सरकार द्वारा लोगों से भीड़ में एकत्रित न होने की भी बार बार अपील की जा रही है लेकिन फिर भी लोग सरकार के नियमों को लेकर जिम्मेदारी नजर नहीं आ रहे हैं| और यही वजह है कि लोगों की लापरवाही के चलते देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है|
केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों से कोरोना के कड़ नियम बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं| हालांकि सरकार के आदेश पर देश के कई राज्यों ने कोरोना को लेकर की पाबंदियां लगा दी है| राज्य सरकारों ने लोगों से मास्क, सेनिटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त हिदायत दी है साथ ही लोगों से भीड़ भीड़ वाले इले में जाने से बचने के लिए कहा गया है| कई राज्यों में तो सरकार के इन नियमों का पालन हो रहा है लेकिन अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है| और लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है|
ताजा मामला तेलांगना के निजामाबाद का है जहां एक शादी में शामिल होने आए 87 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है| दरअसल, निजामाबाद के एक गांव में शादी में शामिल होने के लिए 400 से ज्यादा आए थे| लेकिन शादी में शामिल होने आए 87 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया जिससे बाकी सभी लोगों में दहशत फैल गई| वहीं जब स्वास्थय विभाग को इस बात की जानकारी मिली तो स्वास्थय विभाग में भी हड़कंप मच गया| शादी में शामिल होने आए सभी कोरोना संक्रमितों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| साथ ही मरीजों के लिए मेडिकल कैंप की भी सुविधा कराई गई है| इसके अलावा शादी समारोह में शामिल होने आए अन्य लोगों की भी कोरोना जांच हो रही है|