शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है| हर रोज प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को लकेर सरकार चिंतित नजर आ रही है| वहीं अब लोगों में भी कोरोना का डर बन रहा है| पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई| पिछले 24 घंटो में राज्य में कोरोना के 791 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक 1,03,602 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1,736 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है| हालांकि 96,647 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में तीन और कैलाश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, सिनर्जी अस्पताल व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को अलग-अलग लैब से 48,863 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 48,072 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देहरादून और हरिद्वार में मिल रहे हैं| बीते दिन देहरादून में सबसे अधिक 303 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 185 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 107, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45, ऊधमसिंह नगर में 41, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 6, रुद्रप्रयाग में 5, चमोली में 3, चंपावत में 2 व पौड़ी में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
हरिद्वार में इन दिनों महाकुंभ का भी आयोजन किया जा रहा है| कुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से भी श्रद्दालु पहुंच रहे हैं| ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है| हालांकि कुंभ में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना को लेकर नियम कड़े बनाए गए हैं| कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओँ के लिए कोरोना की निगेटिन रिपोर्ट को लाना जरूरी रखा गया है| लेकिन फिर भी जिस तरह से हरिद्वार में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है वह वाकई एक चिंता का विषय हैं| ऐसे में सरकार के सामने खतरनाक कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ को सफल बनाना वाकई बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है|