शंखनाद_INDIA: रूस में कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ता ही जा रहो है, जिसको देखते हुए सेंट पीटर्सबर्ग में लाकडाउन की घोषणा की गई है। लाकडाउन के इस आदेश पर गवर्नन एलेक्‍जेंडर बेग्‍लोव ने कल अपनी अंतिम मुहर लगाई। आदेश के मुताबिक 30 अक्‍टूबर से 7 नवंबर तक यहां पर सभी रेस्‍तरां, कैफे, गैर जरूरी चीजों से जुड़ी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

इस दौरान रिटेल शाप को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि टेकअवे की सुविधा ग्राहकों को जरूर मिल सकेगी। साथ ही डिलीवरी, रेलवे स्‍टेशन, गैस स्‍टेशन और कंपनियों की केंटीन में कैटरिंग की सुविधा भी पूरी तरह से बंद रहेगी। रूस की न्‍यूज एजेंसी तास के मुताबिक इस आदेश को शहरी प्रशासन के प्रमुख की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।

इस लाकडाउन के दौरान ब्‍यूटी सैलून, स्‍पोर्ट्स सेंटर, दूसरे गैर जरूरी कोरोबार पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा गैस स्‍टेशन, दवाई की दुकानें, ग्रासरी स्‍टोर, वेटर्नरी सर्विसिज भी इमरजेंसी केस में बंद रहेंगे। स्‍वीमिंग पूल, एक्‍वा पार्क, और दूसरी रिक्रिएशनल फेसेलिटी जिनमें बच्‍चे शामिल हो सकते हैं, में अब इसकी इजाजत नहीं होगी। पब्लिक सर्विस सेंटर भी इस दौरान बंद रहेंगे।