खटीमा (Khatima) में मुख्य चौक स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उप नेता प्रतिपक्ष और विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस संयुक्त रूप से भर्ती घोटालों में हो रहे भ्रष्टाचार साथ ही हाल ही में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा (patwari lekhpal) पेपर लीक मामले को लेकर सांकेतिक उपवास पर बैठे। आपको बता दें बेरोजगार युवाओं और कांग्रेसियों ने भर्ती घोटालों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार, राज्य संघ लोक सेवा आयोग के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की।
वहीं विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने गोपनीय विभाग के सचिव संजीव चतुर्वेदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, आनन-फानन में तय परीक्षा तिथि को स्थगित करने, आगामी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्रों को रद्द करने की मांग की। साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप (BJP) भाजपा सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार युवाओं के भविष्य को लेकर भर्ती घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है।