किच्छा (उत्तराखंड)। कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के छोटे बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम तीन नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में लगातार निगरानी में रखा गया है।
पुलिस के मुताबिक, सौरभ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और भीषण था कि सौरभ मौके पर ही गिर पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, हमले की खबर फैलते ही अस्पताल में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई।
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को समझौते के बहाने पुलिस चौकी बुलाया गया और वहां सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया। पुलिस प्रशासन ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
