शंखनाद_INDIA/उत्तराखंड: तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजों में उत्तराखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहाड़ की होनहार बेटी दीक्षा रावत ने जेईई एडवांस्ड में टॉप फाइव आईआईटी में जगह बनाई है।

दीक्षा की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। दीक्षा सीमांत जिले बागेश्वर की रहने वाली हैं। उनका परिवार गागरीगोल में रहता है। दीक्षा के भाई भी अमेरिका से फेलोशिप पीएचडी कर रहे हैं।

परिवार को दीक्षा से भी बड़ी उम्मीदें थीं और वो इन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरीं। दीक्षा रावत का चयन जेईई एडवांस में टॉप फाइव आईआईटी संस्थान के लिए हो गया है।

गागरीगोल निवासी यशवंत सिंह रावत की बेटी दीक्षा रावत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ से पास की।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें