शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग का रूख किया है| आज टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की| टीएमसी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर चुनाव आयोग के पास पहुंचे| टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी पर हुए हमले का मुद्दा चुनाव आयोग के सामने रखा और मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है| टीएमसी ने एक पत्र चुनाव आयोग को सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ममता बनर्जी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी इस हमले में दोषी पाया जाता है उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए|
आपको बता दें कि 10 मार्च को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गई| उन्होंने हादसे को लेकर हमले का आरोप लगाया है और इसी मुद्दे को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं आज चुनाव आयोग से मुलाकात की|