शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव जारी है| पिछले तीन दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है जिससे एक बार फिर उत्तराखंड में ठंड लौट आई है| जहां मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है तो वहीं पहाड़ों की उंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है|  राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से मौसम सुहाना बना है सुबह से ही बारिश भी हो रही है| आज सुबह से देहरादून में मौसम में ठंडक जारी है| बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर भी जारी रहा|

वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हुई| जिससे एक बार फिर राज्य में में ठंड लौट आई है। इस बारिश और बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है| लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है| आज सुबह चारधाम सहित ऊंची वादियों पर जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों में गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। चारधाम समेत औली और आसपास की चोटियों में हिमपात हुआ। जबकि, मसूरी, चकराता समेत कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मैदानों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इससे लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है|

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी रहेगा| साथ ही मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।