शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं| सीएम ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो घर पर रहकर ही होली मनाएं| साथ ही होली में किसी  तरह का हुड़दंग और शोर शराबा ना मचाएं| इसके अलावा सीएम ने सभी लोगों से होली के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की| सीएम ने कहा कि होली में मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके| सीएम ने अपीलल करते हुए कहा कि होली में खासकर बुजुर्ग और बच्चे अपने घर पर ही रहें  और घर पर रहकर ही होली मनाएं|

मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंग और उल्लास के त्योहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता और एकता की भावना को सुदृढ़ करता है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से यही मंगल कामना है कि रंगों का यह त्योहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और लोगों में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे।

बता दें कि उत्तराखंड में होली के त्यौहार  को लेकर लोगों के लिए कई गाइडलाइन्स जारी की गई है| सरकार ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार होली को लेकर सख्त नियम बनाए हैं जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके| सरकार ने लोगों से घरों पर रहकर ही होली मनाने के निर्देश दिए हैं| इसके अलावा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर होली मनाने पर सिर्फ 100 लोगों को ही अनुमति दी गई है|