शंखनाद INDIA/देहरादून
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित है। कोरोना सक्रंमित होने के साथ वह अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति की जानकारी ले रहे है, साथ ही वीडियो काॅन्फ्रेस के जरिए कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी भाग लिया| बैठक में सीएम ने विभागीय अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को शीघ्रता से और समय पर मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा जिन आंगनबाड़ी केंद्र के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों मे तेजी लाई जाए। इसके अलावा यहा भी सुनिश्चित किया जाए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और विद्युत की सुचारू आपूर्ति हो। साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों मे पेयजल समस्या है। उनमें जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की स्वस्था की जाएगी। बैठक में सीएम ने भारत सरकार द्वारा आई सीडीसएस के अंतगर्त दिए जाने वाले बजट का शत-प्रतिशत सदुप्रयोग करने के भी निर्देश जारी किए| सीएम ने अधिकारियों को टेक होम राशन का समय पर वितरण करने के निर्देश जारी किए । इसके अलावा सीएम ने महिलाओं और बच्चों में एनीमिया की समस्या को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाने के लिए कहा|