शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इन दिनों आइसोलेशन में हैं|  पिछले दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था| हालांकि इस दौरान भी सीएम अपने सरकारी कामकाज से जुड़े रहे| उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में चल रहे सभी कामकाजों की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए| सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की| साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए|

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना एवं ग्राम्य विकास विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों का निरंतर अनुश्रवण किया जाए और समय पर सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए|  इसके अलावा सीएम ने कहा कि बंजर भूमि को आबाद करने के लिए मनरेगा के अंतर्गत रोजगार कार्यक्रम भी शुरू कर दिए जाएं।

समीक्षा बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत ने पलायन को रोकने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के संसाधन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत जितनी भी सड़ें बनाई जा रही है उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए|  सीएम ने अधिकारियों को चेताया कि अगर कहीं भी सड़कों की गुणवत्ता को लेकर कोई भी शिकायत मिलती हो तो संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|