शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऊर्जा विभाग की समीक्षा की| इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए| इसके अलावा सीएम ने ऊर्जा विभाग के सभी निगमों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं राज्य की विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने कहा कि ऊर्जा विभाग के सभी निगमों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं राज्य की विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम  ने आदेश जारी किए कि विद्युत चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटरों की व्यवस्था हो| सीएम ने कहा कि राज्य को बिजली खरीदनी न पड़े, इसके लिए हमें मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। साथ ही सीएम ने वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश जारी किए|

बता दें कि सीएम तीरथ  सिंह रावत इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहे है जिस कारण उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है| सीएम आइसोलेशन में रहते हुए भी सरकारी कामकाजों को बखूबी निभा रहे है| सीएम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और प्रदेश में चल रही सऊी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं| सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं|