शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले में आपदा से हुए नुकसान के बाद राहत के लिए 50 करोड़ का बजट तत्काल जारी किया है। साथ ही एक हेली सेवा भी वहां पर जारी रहेगी। सीएम ने कहा इस बार की आपदा 2013 से कम नहीं रही है। सरकार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से करा रही है।

हम हर आपदा पीडि़त के साथ हर संभव मदद के साथ खड़े हैं। सात नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग एवं अधिकारियों को इस लक्ष्य पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।  शनिवार को सीएम धामी ने आपदा प्रभावित चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जिलों का तूफानी दौरा करने के बाद काठगोदाम सर्किट हाउस में समीक्षा की।

सीएम ने कहा कि अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। बिना देरी किए जान व माल का नुकसान झेल चुके लोगों को राहत राशि देने के निर्देश दिए। आपदा प्रभावित इलाकों में राशन समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही आपदा से निपटने के उपकरणों की कमी होने पर तत्काल उनकी खरीद करने के निर्देश दिए।