पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी अपने पुराने स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंचे। स्कूली बच्चों के साथ वह स्वयं स्टूडेंट बनते नज़र आए। पुरानी यादों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री भावुक भी हुए। इतना ही नहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया।
आपको बता दें मुख्यमंत्री इस स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों के बीच उन्होंने विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। साथ ही स्कूल में पहुंचे सीएम धामी से छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को लेकर सवाल भी पूछे।