मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami)ने खटीमा (Khatima) स्थित गुरुद्वारा सिंह (Gurudwara) सभा में पहुंचकर मत्था टेका और राष्ट्र, धर्म रक्षा में समर्पित अमर बलिदानियों को याद कर गुरु घर में अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड की खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को कुर्बान कर दिया परंतु अपना धर्म नहीं छोड़ा।
आज बाल शहीद दिवस (Baal Shaheed Diwas) के दिन हम गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) और उनके चार पुत्रोंको नमन करते हैं। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) को गुरु गोविंद सिंह और उनके चार साहिबजादे का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। उन्होंने बताया कि धर्म और राष्ट्र (Nation) के लिए बलिदान और त्याग करने वाले अमर शहीदों को आने वाली पीढ़ी हर समय याद रखेगी और उनसे प्रेरणा लेगी।