मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) ने टनकपुर (Tanakpur) के राजकीय इण्टर कॉलेज आयोजित प्रथम “किताब कौथिग” (Book Kauthig) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों के साथ ही पुस्तकों के स्टालों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टनकपुर क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में शिक्षा (Education) को प्राथमिकता देते हुए किताब कौथिग के रूप में एक नई शुरुआत की गई है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा का अवसर प्रदान करते हैं।

Champawat: ग्राम उचौलीगोठ में आयोजित चौपाल में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी

उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर टनकपुर क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यहां आए हुए अतिथि, इस क्षेत्र की बेहतरीन यादें ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Bajpai) को नमन करते हुए कहा कि वाजपेयी जी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय जन नेता थे वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। अटल जी उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया।