शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड़ परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। देश में कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग लगातार उठ रही है। बताया जा रहा है, कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं पर फिर से विचार कर रहा है।
हालांकि सीबीएसई की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि परीक्षाएं तय तारीख पर ऑफलाइन ही करवाई जांएगी। आज अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि कई राज्य के साथ कई देशों ने भी कोरोना के हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में केंद्र से अपील है कि बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाए। इस परीक्षा के लिए कोई और तरीका निकाला जाए। क्योंकि अभी हालात ठीक नहीं हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई राजनेता परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर चुके हैं। बड़ी संख्या में छात्रों के साथ ही माता-पिता ने यह अपील केंद्र सरकार से की हैं, कि परीक्षाएं रद्द की जाएंगी या तारीख आगे बढ़ाते हुए नए तरीके पर विचार किया जाए। बता दें, बीते दिनों जारी टाइम टेबल के मुबातिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी है।